Sunday , December 29 2024

हाउसफुल 5 में जैकलीन फर्नांडीज की हुई एंट्री,..

हाउसफुल 5 में जैकलीन फर्नांडीज की हुई एंट्री,..

मुंबई, 24 अगस्त । बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 में काम करती नजर आ सकती हैं।

बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फिल्म हाउसफुल का पांचवा संस्करण बना रहे रहे हैं। तरूण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका होगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और संजय दत्त समेत कई सितारे नजर आयेंगे।कहा जा रहा है कि मेकर्स ने एक फीमेल लीड को फाइनल कर लिया है। कहा जा रहा है कि हाउसफुल 5 में जैकलीन फर्नांडीज नजर आ सकती हैं।

हाउसफुल 5 में जैकलीन की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आ सकती है।जैकलीन हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापसी के लिए उत्साहित हैं।साजिद नाडियाडवाला फिल्म हाउसफुल 5 के लिये अन्य लीड अभिनेत्रियों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।हाउसफुल 5 ,6 जून, 2025 को रिलीज होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट