Tuesday , December 31 2024

चार महिला पहलवानों ने गोल्ड जीतकर देश को किया गौरवान्वित : प्रियंका गांधी…

चार महिला पहलवानों ने गोल्ड जीतकर देश को किया गौरवान्वित : प्रियंका गांधी…

नई दिल्ली, 24 अगस्त । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर महिला पहलवानों को बधाई दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, जॉर्डन में चल रही कुश्ती की अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में हमारी चार महिला पहलवानों ने गोल्ड जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। अदिति कुमारी, नेहा सांगवान, पुलकित और मानसी लाठर को बहुत-बहुत बधाई।

पूरे देश को आप सभी पर गर्व है। मैं सभी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। बता दें कि अम्मान में चल रहे अंडर 17 विश्व चैंपियनशिप में 4 महिला पहलवानों ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। इन पहलवानों ने दिखाया है कि आने वाला कल उनका है। पहलवानों की इस सफलता से देश में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर इन चारों की तस्वीर वायरल हो रही है और लोग लगातार पोस्ट कर बधाई दे रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि जींद के जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की लाडली बेटी मानसी लाठर ने जॉर्डन के ओमान में चल रही अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बेटी को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं पहलवान बजरंग पुनिया ने एक्स पर पोस्ट किया।

उन्होंने लिखा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश की गोल्डन बेटियां। अदिति, मानसी लाठर, पुलकित, नेहा सांगवान ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में चल रहे अंडर-17 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया। बहुत बहुत शुभकामनाएं। ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में देश के लिए फ्रीस्टाइल कुश्ती में नेहा ने 57 किलोग्राम, अदिति ने 43 किलोग्राम, पुलकित ने 65 किलोग्राम और मानसी लाठर ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक और ग्रीको रोमन कुश्ती में रौनक़ दहिया और साइनाथ ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। देश को अपनी इन बेटियों पर गर्व है। आप सभी को बधाइयां।

सियासी मियार की रीपोर्ट