Tuesday , December 31 2024

गहलोत की उच्च न्यायालय जोधपुर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई..

गहलोत की उच्च न्यायालय जोधपुर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई..

जयपुर, 25 अगस्त। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने उच्च न्यायालय जोधपुर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी हैं।
इस अवसर पर श्री गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा “यह मेरे लिए भी गर्व का विषय है कि एक वकील के तौर पर मेरा अल्प समय के लिए इस न्यायालय के साथ जुड़ाव रहा। हमारी सरकार ने हाईकोर्ट के नए भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।” उन्होंने कहा कि इस उच्च न्यायालय की एक ऐतिहासिक अहमियत है।
उन्होंने इस मौके आयोजित उच्च न्यायालय जोधपुर के प्लैटिनम जयंती समारोह कार्यक्रम के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

सियासी मियार की रीपोर्ट