ऐश्वर्या ने हैप्पी न्यू ईयर को छोडा था अभिषेक की वजह से -हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद किया यह खुलासा,…
मुंबई, 26 अगस्त साल 2014 में रिलीज हुई कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ बालीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी पर उन्होंने फिल्म को अभिषेक बच्चन की वजह से मना कर दिया था। क्या था वो कारण एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया था। अभिषेक बच्चन के साथ तो एक्ट्रेस ने कई फिल्में की है, तो फिर उन्होंने फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को करने से इनकार क्यों किया? इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया था। उन्होंने फिल्म को छोड़ने की वजह अभिषेक बच्चन को बताया था। उन्होंने क्या कहा था चलिए आपको बताते हैं… एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म के ऑफर के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘हां मुझे फिल्म ऑफर हुई थी और इसमें काम करती तो यह एक मजेदार ट्रिप जैसा होता। काफी मजा आता, लेकिन यह मेरे और अभिषेक बच्चन के लिए काम नहीं करती। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में हमारी जोड़ी साथ नहीं होती।’ ऐश्वर्या राय ने कहा था, ‘फिल्म में शाहरुख के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म में एक ही फीमेल लीड है और अभिषेक के ऑपोजिट कोई नहीं तो मेरे और अभिषेक के लिए बहुत अजीब हो जाता कि मैं फिल्म में रहती और अभिषेक के भी फिल्म में रहते हुए मेरी जोड़ी किसी और के साथ बनती। इसलिए मैंने फिल्म की कहानी सुनने के बाद इसे रिजेक्ट कर दिया।’ फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के अलावा विवान शाह, सोनू सूद और बोमन ईरानी थे। फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स तो नहीं मिला। लेकिन इस बाद भी मेकर्स ठीक-ठाक कमाई कर गए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय पिछली बार साल 2023 में आई ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में नजर आई थीं और तबसे कोई प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है। वह अब पिछले कई साल से सिर्फ सिलेक्टिव फिल्में ही कर रही हैं। पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों अपने रिश्ते में चल रही उथल पुथल की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में थे। लेकिन जूनियर बी ने इन अफवाहों को ब्रेक लगा दिया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट