Saturday , December 28 2024

मोदी ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया..

मोदी ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया..

नई दिल्ली, 26 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की याद दिलाते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया है।
श्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में आज लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि ख़ुद भी लगायें और दूसरों से भी इसका आग्रह करें। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से बारिश के इस मौसम में सावधानी बरतने के साथ ही ‘कैच द रेन मूवमेंट’ का हिस्सा बनने का भी आग्रह दोहराऊँगा। मैं आप सभी को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की याद दिलाना चाहूँगा। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और दूसरों से भी इसका आग्रह करें।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पेरिस में पाराओलंपिक शुरू हो रहे हैं। हमारे दिव्यांग भाई-बहन वहां पहुचे हैं। 140 करोड़ भारतीय अपने एथलीट और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। आप भी #चीयरभारत के साथ अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दीजिए।”

सियासी मियार की रीपोर्ट