राजकुमार राव ने स्त्री 2 की सफलता पर खुशी जतायी…
मुंबई, 26 अगस्त । बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता पर खुशी जतायी है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म स्त्री 2 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।फिल्म ‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म वर्ष 2018 की हिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 दिनों में 386 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। राजकुमार राव ने फिल्म स्त्री 2 की सफलता पर खुशी जतायी है। राजकुमार राव ने कहा,हमें यकीन था कि स्त्री को मिले प्यार के कारण फिल्म स्त्री 2 को भी बहुत प्यार मिलेगा। स्त्री की बड़ी फैन-फॉलोइंग है। इसमें मैं भी शामिल हूं, मैं खुद स्त्री का बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन यह संख्या हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है। हम खुश और बेहद उत्साहित हैं। स्त्री जैसी फिल्म के साथ ऐसा होने के लिए बहुत आभारी हैं, क्योंकि यह कंटेंट से प्रेरित फिल्म है।’ अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं फिल्म स्त्री 2 का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट