जाम्बिया में खदान धंसने से 8 लोगों की मौत
लुसाका, 26 अगस्त । जाम्बिया के लुसाका प्रांत के चोंगवे जिले में एक बजरी खदान ढहने से कम से कम आठ खनिकों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता, राय हामूंगा ने कहा कि यह दुर्घटना रविवार सुबह हुई जब श्रमिकों ने बजरी लोड करना समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि बचाए गए चालक ने पुलिस को सूचित किया कि घटनास्थल पर नौ से ज्यादा लोग थे।
प्रवक्ता ने बताया कि बचाव दल आठ शवों को निकालने में सफल रहा है जबकि अन्य पीड़ितों की तलाश जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट