Thursday , January 9 2025

लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री सलीम अल-होस का 94 वर्ष की आयु में निधन…

लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री सलीम अल-होस का 94 वर्ष की आयु में निधन…

बेरूत, 26 अगस्त । लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री सलीम अल-होस का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

मिकाती ने लेबनान में अल-होस के सम्मान में तीन दिनों के आधिकारिक शोक की घोषणा की, उन्हें लेबनान का विवेक कहा और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

अल-होस ने 1976 और 2000 के बीच पांच बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, तीन सरकारों में मंत्री पद संभाला और लगातार दो बार संसद के सदस्य रहे। राजनीति और अर्थशास्त्र पर उनके 17 प्रकाशन हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट