Saturday , January 4 2025

बीएचईएल को अदाणी पावर, उसकी अनुषंगी से मिले 11 हजार करोड़ रुपये के ठेके..

बीएचईएल को अदाणी पावर, उसकी अनुषंगी से मिले 11 हजार करोड़ रुपये के ठेके..

नई दिल्ली, 27 अगस्त । सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को तीन ताप विद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है। इस राशि में जीएसटी शामिल नहीं है।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने बीएसई को दी सूचना में बताया, बीएचईएल ने रविवार (25 अगस्त) को तीन बिजली परियोजनाओं के लिए उपकरणों (बॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर) की आपूर्ति और स्थापना व उसे चालू कराने की प्रक्रियाओं के लिए अदाणी पावर और उसकी अनुषंगी कंपनी (महान एनर्जीन लिमिटेड) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी सूचना के अनुसार, इन तीन ठेकों का मूल्य 11,000 करोड़ से अधिक है, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है।

सियासी मियार की रीपोर्ट