दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 23 यात्रियों को मार डाला : खबरें..
कराची, 27 अगस्त । पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सशस्त्र हमलावरों ने बसों से यात्रियों को उतारकर और उनके पहचान पत्र देखने के बाद कम से कम 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया में सोमवार को आयी खबरों के अनुसार, यह घटना बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में हुई।
‘डॉन’ अखबर की खबर के मुताबिक, मूसाखेल के सहायक आयुक्त नजीब ककार ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने राराशम इलाके में एक अंतर-प्रांतीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया और बसों से यात्रियों को नीचे उतारा। मृतकों की पहचान पंजाब प्रांत के निवासियों के रूप में की गयी है। खबर के अनुसार, हथियारबंद लोगों ने 10 वाहनों को भी आग लगा दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकवाद की इस घटना की कड़ी निंदा की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट