सूडान में भारी वर्षा, बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हुई..
खार्तूम, 27 अगस्त । सूडान में भारी वर्षा होने से अचानक आयी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गयी है।
सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “प्राकृतिक आपदा से मरने वालों का आंकड़ा 132 तक पहुंच गया है।”
इससे पहले, सूडानी अधिकारियों ने प्राकृतिक आपदा के कारण 68 लोगों की मौत की सूचना दी थी। उन्होंने कहा था कि पीड़ितों की मौत घर गिरने और डूबने सहित विभिन्न कारणों से हुई है।
भारी बारिश के कारण सूडान के 10 क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। इनमें से नॉर्दर्न राज्य और रिवर नाइल राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण 12,400 से अधिक घर पूरी तरह नष्ट हो गये।
सियासी मियार की रीपोर्ट