Wednesday , January 8 2025

गुटेरेस ने की पाकिस्तान में हुए हमलों की कड़ी निंदा..

गुटेरेस ने की पाकिस्तान में हुए हमलों की कड़ी निंदा..

संयुक्त राष्ट्र, 27 अगस्त। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए हमलों की कड़ी निंदा की है।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को दैनिक ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “महासचिव ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 26 अगस्त को हुए हमलों की कड़ी निंदा की है। महासचिव ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों के खिलाफ हमले अस्वीकार्य हैं।”
श्री दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा पाकिस्तानी सरकार से मामले की जांच करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि दोषियों को माकूल सजा दी जाये। गौरतलब है कि पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में कल हुए हमलों में सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 53 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।

सियासी मियार की रीपोर्ट