बलिया में पत्नी के मायके से न आने से दुखी युवक ने आत्महत्या की…
बलिया, 28 अगस्त बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के मायके से न आने से व्यथित होकर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बे के सरवार ककरघट्टी मोहल्ले में सोमवार की शाम आलोक रजक (28) नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
मनियर थाना के प्रभारी रत्नेश दुबे ने मंगलवार को बताया कि आलोक रजक की पत्नी अपने मायके में है और वापस नहीं आ रही है। आलोक ने इसी से व्यथित होकर फांसी लगाई। दुबे ने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट