आतंकवाद के खिलाफ जंग जरूर जीतेंगे: इजराइली अधिकारी..
मुंबई, 29 अगस्त । इजराइल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि आतंकवाद एक ऐसी बीमारी है जो तब तक नहीं रुकेगी, जब तक समान विचारधारा वाले सभी देश इसके खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ते। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच उनका देश आतंकवाद के खिलाफ जंग जरूर जीतेगा।
इजराइल के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक याकूव ब्लिटश्टाइन ने मंगलवार को मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि इजराइल ही नहीं, बल्कि अन्य सभी जगहों पर भी आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है।
उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद एक रोग है जिस पर काबू पाना जरूरी है। न केवल इजराइल में, बल्कि पूरी दुनिया में इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है। यह एक रोग है जो तब तक ठीक नहीं होगा जब तक कि समान विचारधारा वाले सभी देश इसके खिलाफ नहीं लड़ेंगे।’’
ब्लिटश्टाइन ने अक्टूबर 2023 में इजराइल पर चरमपंथी समूह हमास द्वारा किए गए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उनका देश बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है लेकिन वह इससे उबर जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम नए शहर एवं नए घर बनाएंगे और सभी नागरिकों को उनके घरों, उनके गांवों एवं शहरों में वापस लाएंगे। हम आतंकवाद के खिलाफ जंग जरूर जीतेंगे।’’
उनकी यह टिप्पणी इजराइल द्वारा रविवार सुबह दक्षिणी लेबनान में किए गए सिलसिलेवार हवाई हमलों के बाद आई है। इजराइल ने इसे हिजबुल्ला के रॉकेट और मिसाइल हमले को रोकने के लिए किया गया हमला बताया था। इसकी प्रतिक्रिया में चरमपंथी समूह ने कहा कि उसने पिछले माह उसके एक शीर्ष कमांडर की हत्या किए जाने का बदला लेने के लिए सैकड़ों रॉकेट और ड्रोन दागे।
ब्लिटश्टाइन ने मुंबई में ‘चबाड़ हाउस’ का भी दौरा किया, जिस पर 2008 में आतंकवादियों ने हमला किया था। उन्होंने कहा कि चबाड़ हाउस पर किया गया हमला सिर्फ यहूदी लोगों पर ही नहीं, बल्कि मानवता पर हमला था।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से यह आखिरी बार नहीं था जब यहूदी लोगों को आतंकी साजिशों का सामना करना पड़ा।
ब्लिटश्टाइन ने कहा, ‘‘लेकिन जैसा कि हम करते आए हैं, हम इस त्रासदी से उबरेंगे। यहूदी लोग बेहद मजबूत हैं और इसके खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ खड़े हैं।’’
उन्होंने कहा कि ‘चबाड़ हाउस’ का पुन:निर्माण यहूदी लोगों की ताकत और साहस को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि सभी देशों को यह समझना चाहिए कि ‘‘इसकी शुरुआत हमसे (इजराइल) होगी, लेकिन यह तब तक नहीं रुकेगी, जब तक हम आतंकवाद को रोक नहीं देते।’’
सियासी मियार की रेपोर्ट