Saturday , January 4 2025

ओडीए क्लास ने सिंगापुर और चीन स्थित निवेशकों से पांच लाख डॉलर जुटाए..

ओडीए क्लास ने सिंगापुर और चीन स्थित निवेशकों से पांच लाख डॉलर जुटाए..

नई दिल्ली, 29 अगस्त शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी ओडीए क्लास ने नए दौर के वित्तपोषण में सिंगापुर और चीन स्थित निवेशकों से पांच लाख अमेरिकी डॉलर (करीब चार करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, स्काईवॉकर एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड (सिंगापुर), हांगकांग स्थित दैतुजी एजुकेशन टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मैट्रिक्स पार्टनर्स चाइना ने ‘सीरीज बी’ वित्त पोषण चक्र में ओडीए क्लास में निवेश किया।

बयान में कहा गया, ‘‘ओडीए क्लास ने 5,00,000 अमेरिकी डॉलर हासिल करके अपने ‘सीरीज बी’ वित्त पोषण चक्र को पूरा करने की घोषणा की है। कंपनी को उन निवेशकों से समर्थन मिला, जिन्हें उनके लक्ष्यों पर भरोसा है। इनमें स्काईवॉकर एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड (सिंगापुर), दैतुजी एजुकेशन टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मैट्रिक्स पार्टनर्स चाइना शामिल हैं।’’ इसके साथ ही शिक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी ने निवेशकों से 1.27 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 106 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट