Sunday , December 29 2024

ग्रेटर नोएडा : लूट के एक मामला का वांछित आरोपी गिरफ्तार..

ग्रेटर नोएडा : लूट के एक मामला का वांछित आरोपी गिरफ्तार..

नोएडा, 29 अगस्त । ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लूट के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से हथियार और नकदी बरामद की गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान देवला निवासी उमेश के रूप में हुई है जो 24 अगस्त को सूरजपुर थाना क्षेत्र में खाद्य उत्पाद कंपनी की वैन के चालक से की गई एक लाख नौ हजार रुपये की लूट में संलिप्त था।

सूरजपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उमेश को तिलपता चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक चाकू तथा लूट की बाकी रकम 9,200 रुपये बरामद कर लिए। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट