इज़रायल द्वारा वेस्ट बैंक में की गई कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई : रिपोर्ट….
काहिरा, 29 अगस्त । फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने कहा कि वेस्ट बैंक में बुधवार रात से शुरू हुई इजरायली कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 26 अन्य लोग घायल हुए हैं।
इससे पहले की रिपोर्टों में कहा गया कि बुधवार को वेस्ट बैंक के जेनिन, टुबास और तुल्कर्म में इजरायली सेना की कार्रवाई में नौ लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हुए।
इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने संयुक्त रूप से वेस्ट बैंक के जेनिन और तुल्कर्म क्षेत्रों में अभियान चलाया था, जिसमें नौ फिलिस्तीनी कट्टरपंथी मारे गए।
सियासी मियार की रीपोर्ट\