राजस्थान के माउंट आबू और श्रीगंगानगर में भारी बारिश…
जयपुर,30 अगस्त। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी और बीते 24 घंटे में माउंट आबू तथा श्रीगंगानगर में भारी बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई। इस दौरान श्रीगंगानगर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।
इसके अनुसार, सबसे अधिक बारिश श्रीगंगानगर के जैतसर में 80 मिलीमीटर और माउंट आबू में 49 मिलीमीटर बारिश हुई।
इसके अलावा अलवर, भरतपुर, बाड़मेर और उदयपुर जिले में कई जगह मध्यम बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कल से कमी आई है और आगामी 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अनुसार 30 अगस्त से एक सितंबर तक केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं, दो सितंबर से कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है।
इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 28-29 अगस्त को हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 30 अगस्त से तीन सितंबर के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
सियासी मियार की रीपोर्ट