भाजपा नेता के बेटे के साथ मारपीट के आरोप में एसीपी के दो बेटों समेत आठ लोग हिरासत में
नोएडा, 31 अगस्त । नोएडा के सेक्टर 12 में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष के बेटे के साथ शुक्रवार रात मारपीट करने के आरोप में एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के दो बेटों समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सेक्टर-12 में रहने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण महावर के घर के पास उनके बेटे प्रशांत गुप्ता के साथ शुक्रवार देर रात मारपीट करने के आरोप में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में सौरभ चौहान, कुशवेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, रोहित शुक्ला, दीपक चौहान, सचिन मिश्रा, संजय सिंह और भोले को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि दीपक और कुशवेन्द्र दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी रतनलाल के बेटे हैं। वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने कहा कि उनके घर के पास एक ‘हुक्का बार’ है जिसका उन्होंने कई बार विरोध किया है और आरोपी इसी बात से नाराज थे इसलिए उन्होंने उनके बेटे पर हमला किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट