Saturday , January 4 2025

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में काम करेंगी श्रुति हासन..

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में काम करेंगी श्रुति हासन..

मुंबई, 31 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन, दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म कुली में काम करती नजर आयेंगी।
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही फिल्म कुली में रजनीकांत की मुख्य भूमिका है। फिल्म कुली में अब श्रुति हासन की एंट्री हो गयी है। फिल्म कुली के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर श्रुति हासन के किरदार पोस्टर को साझा किया है।निर्माताओं की तरफ से जारी किए गए मोनोक्रोमैटिक पोस्टर में श्रुति हासन को फिल्म कुली में प्रीति के रूप में पेश किया गया है। पोस्टर में श्रुति हासन को एक कुदाल पकड़े हुए दिखाया गया है। नए रोमांचक अपडेट को साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, ‘कुली की दुनिया से श्रुति हासन को प्रीति के रूप में पेश कर रहे हैं।
फिल्म ‘कुली’ का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है, जिसमें अनिरुद्ध रविचंदर संगीत निर्देशक हैं। वहीं, फिल्म को 2025 में रिलीज करने की योजना है।

सियासी मियार की रीपोर्ट