प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार..
मुजफ्फरनगर, 02 सितंबर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार साव ने रविवार को बताया कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में विशाल नामक व्यक्ति को शनिवार शाम पुरकाजी थाना क्षेत्र के खैखेरी गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि विशाल ने सार्वजनिक हुए एक वीडियो को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट