06 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी फरदीन खान-रितेश देशमुख की फिल्म विस्फोट…
मुंबई, 02 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान और रितेश देशमुख की फिल्म विस्फोट जियो सिनेमा पर 06 सितंबर को रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म विस्फोट का धमाकेदार पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। फिल्म के निर्देशक कूकी गुलाटी ने विस्फोट का पोस्टर जारी किया, जिसमें रितेश देशमुख और फरदीन खान दिखाई दे रहें हैं। पोस्टर शेयर करते हुए कूकी गुलाटी ने लिखा, अपने स्क्रीन पर साल के सबसे बड़े विस्फोट के लिए तैयार हो जाइए। विस्फोट का प्रीमियम 6 सितंबर से होगा। रितेश देशमुख ने पोस्टर साझा कर लिखा, ‘विस्फोट 06 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है। ‘ वहीं फरदीन खान ने लिखा’ 06 सितंबर को अपनी स्क्रीन पर सबसे बड़े विस्फोट के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म विस्फोट में फरदीन खान और रितेश देशमुख के अलावा अभिनेत्री प्रिया बापट, क्रिस्टल डिसूजा, सीमा बापट और शीबा चड्ढा भी मुख्य किरदारों में हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट