दक्षिण अफ्रीका में दस लाख हनुमान चालीसा बांटेगा हिंदू संगठन…
जोहानिसबर्ग, 02 सितंबर । दक्षिण अफ्रीका में एक प्रमुख हिंदू संगठन ने अगले पांच साल में हनुमान चालीसा की छोटे आकार की दस लाख मुफ्त प्रतियां बांटने की शुरुआत की है।
हनुमान चालीसा की यह प्रति जेब में रखी जा सकती है और इसे दुनियाभर में सबसे छोटी प्रति माना जा रहा है। शनिवार को यहां विष्णु मंदिर में ‘दान उत्सव’ के दौरान इसके वितरण की शुरुआत हुई।
एसए हिंदूज नामक संगठन की संस्थापक पंडित लूसी सिगाबन ने कहा, ‘‘हमने आध्यात्मिक विकास, सामुदायिक सेवा और सांस्कृतिक संरक्षण का उत्सव मनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के एक दर्जन से अधिक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया।’’
इस कार्यक्रम में हनुमान चालीसा की इस प्रति के प्रकाशक शेरेनो प्रिंटर्स के मालिक निरन सिंह को सम्मानित भी किया गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट