इजरायल को कुछ हथियार नहीं निर्यात करेगा यूके, लगाई आंशिक रोक…
लंदन, 03 सितंबर । यूके सरकार ने इजरायल के साथ हो रहे हथियारों के कुछ निर्यात लाइसेंस पर रोक लगा दी है। साथ में कहा गया है कि उस पर प्रतिबंध पूरी तरह से नहीं लगाया गया है, ये आंशिक है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक विदेश सचिव डेविड लैमी ने सोमवार को देश की संसद को इस विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि करीब 350 में से 30 हथियारों के निर्यात लाइसेंस पर रोक लगा दी गई है।
लैमी ने कहा कि हमारे आकलनों से स्पष्ट है कि यूके के हथियारों का इस्तेमाल अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का उल्लंघन करने के लिए किया जा सकता है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दो महीने के आकलन से गाजा में चल रहे संघर्ष में इजरायल के आचरण से चिंताएं उत्पन्न हुई हैं।
इजरायल नें यूके सरकार के इस कदम की निंदा की है। यूके की सरकार के इस कदम को हमास और ईरान के पक्ष में लिया गया फैसला करार दिया जिससे नकारात्मक संदेश का प्रचार होता है।
इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज ने अपने एक बयान में यूके सरकार के इस कदम को इजरायल के लोगों के लिए बहुत ही निराशाजनक बताया। इसके अलावा उन्होंने गाजा में चल रहे इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष पर ब्रिटेन की सरकार के पिछले निर्णय पर भी निराशा जताई।
काट्ज ने कहा कि ‘इजरायल कानून का पालन करने वाला देश है’ और ब्रिटेन जैसे मित्र देश से उन्हें इजरायल के समर्थन की उम्मीद थी।
इसके बाद उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘इजरायल और ब्रिटेन के बीच गहरी दोस्ती’, जो इजरायल के एक देश बनने के समय से चली आ रही है, वह आगे भी कायम रहेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट