जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव, भाजपा की चौथी सूची में प्रदेश महासचिव विबोध गुप्ता का नाम, दावा- जीत पक्की है..
राजौरी, 04 सितंबर । भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की सूची में दल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट विबोध गुप्ता को जगह दी। उन्हें राजौरी सीट से उतारा गया है। सोमवार (2 सितंबर) को चौथी सूची जारी की गई।
इस घोषणा के बाद जब विबोध गुप्ता राजौरी पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एडवोकेट विबोध गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और आश्वस्त किया कि वे जीत दर्ज करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे तथा जनता की सभी आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं तहे दिल से भारतीय जनता पार्टी का शुक्रिया अदा करता हूं। भाजपा राजौरी विधानसभा सीट कम से कम 10,000 वोटों से जीतेगी। पुंछ और राजौरी जिलों की सभी आठ विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र को लेकर उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला फिर से यहां अपना झंडा फहराने की बात करते हैं। वह धारा 370 और 35ए को वापस लाएंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस फिर से समृद्ध जम्मू-कश्मीर को- जो पर्यटन राज्य में तब्दील हो चुका है, आतंकवाद राज्य में बदलने की बात कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि अगर वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र से सहमत हैं तो उन्हें भी खुलकर कहना चाहिए कि हमें 370 और 35ए वापस चाहिए। जम्मू-कश्मीर को अलग झंडा चाहिए, यह भी वह खुलकर कहें। जनता इसका जवाब मांग रही है।
गुप्ता ने आगे कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होने की कगार पर है। यहां पत्थरबाजी और अलगाववाद खत्म हो गया है। राजौरी में अब भाईचारे का माहौल है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार (2 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना को नौशेरा से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की ओर से जारी इस सूची में लाल चौक से इंजीनियर ऐजाज हुसैन, ईदगाह से आरिफ रजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से ताहिद हुसैन का नाम शामिल है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होंगे। इसके बाद 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट