Monday , December 30 2024

फरदीन खान-रितेश देशमुख की वेबसीरीज विस्फोट का ट्रेलर रिलीज…

फरदीन खान-रितेश देशमुख की वेबसीरीज विस्फोट का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई, 04 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान और रितेश देशमुख की वेबसीरीज विस्फोट का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
वेबसीरीज ‘विस्फोट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।ट्रेलर में दो अलग-अलग लोगों की जिंदगी कैसे आपस में उलझ जाती है, इसकी झलक दिखाई गई है। ‘विस्फोट’ में रितेश देशमुख एक पायलट के किरदार में हैं, वहीं फरदीन खान चॉल में रहने वाले एक गरीब इंसान का किरदार निभाते हैं।दोनों अपनी-अपनी अलग जिंदगी जी रहे होते हैं कि तभी कुछ सीरीज ऑफ इवेंट्स के चलते दोनों की जिंदगी आपस में उलझ जाती हैं।
थ्रिल से भरपूर क्राइम-सस्पेंस सीरीज ‘विस्फोट’ अब्बास दलाल और हुसैन दलाल द्वारा लिखित और कुकी गुलाटी द्वारा निर्देशित है। व्हाइट फेदर फिल्म्स के बैनर तले संजय गुप्ता और अनुराधा गुप्ता द्वारा निर्मित इस सीरीज में रितेश देशमुख और फरदीन खान के अलावा क्रिस्टल डीसूजा, प्रिया बापट, शीबा चड्ढा जैसे कई और कलाकार नजर आएंगे।विस्फोट 06 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट