Sunday , December 29 2024

अमिताभ बच्चन ने बताया अजय देवगन का सीक्रेट..

अमिताभ बच्चन ने बताया अजय देवगन का सीक्रेट..

मुंबई, 05 सितंबर । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सिंघम स्टार अजय देवगन का सीक्रेट बताया है। अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीज़न 16 को होस्ट कर रहे है। इस शो में अमिताभ बच्चन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते हैं।

हालिया एपिसोड में प्रतियोगी बंटी वाडिवा केबीसी के हॉट सीट पर बैठे।उन्होंने बताया कि केबीसी में आने का सपना उनका बहुत पुराना है। बंटी ने बताया कि वह अजय देवगन के फैन हैं। बंटी ने कहा कि वो अजय को इसीलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि उनका शांत आचरण और हर परिस्थिति में हंसने की कला पसंद है।यह सुनते ही अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन को लेकर एक सीक्रेट रिवील किया। उन्होंने कहा कि अजय जितने शांत हैं, वो उतने ही लड़ाई में भयंकर हैं। झगड़े की बात होगी तो अजय 2-4 को ऐसे ही पटक देंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट