Saturday , January 4 2025

सनोज मिश्रा ने कंगना रनौत की तारीफ की…

सनोज मिश्रा ने कंगना रनौत की तारीफ की…

मुंबई, 06 सितंबर । द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक सनोज मिश्रा ने बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की तारीफ की है। ‘गांधीगिरी’, ‘श्रीनगर’ जैसी कई फिल्में बनाने वाले सनोज मिश्रा ने अब बंगाल की कहानी को ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के जरिये पर्दे पर दिखाया है।’द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की शूटिंग कोलकाता के अलग-अलग लोकेशन्स पर हुई है। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है।

सनोज मिश्रा ने बताया कि जब उनकी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल पर विवाद शुरू हुआ, तो बॉलीवुड से उनके सपोर्ट में सिर्फ कंगना रनौत ने बात की। रिलीज से कुछ दिन पहले वह पुलिस के बुलावे पर कोलकाता गए थे। वहां के हालात और अपनी फिल्म पर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए उन्हें खुद के साथ गलत होने की आशंका हुई, जिसके बाद वह तुरंत वहां से निकल गए। इस बीच उनका फोन बंद था। ऐसे में किसी को उनकी लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा था।

सनोज मिश्रा ने बताया,कंगना रनौत को मेरी गुमशुदगी और धमकियों के बारे में पचा चला, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर तो पोस्ट किया ही। साथ ही ऑफ कैमरा भी मेरे हक में मदद का हाथ आगे बढ़ाया। कंगना बोल्ड एक्ट्रेस हैं। कुछ लोगों को उनका बोलना अच्छा नहीं लगता, लेकिन वह फ्रंटफुट पर आकर बात करने वाली महिला हैं फिर उनके निजी मामले चाहे कुछ भी हों।

सियासी मियार की रीपोर्ट