ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने क्यूआईपी के जरिये जुटाए 1,500 करोड़ रुपये..
नई दिल्ली, 06 सितंबर। बेंगलुरु स्थित ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने कारोबार विस्तार की अपनी रणनीति के तहत संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने धन जुटाने के लिए दो सितंबर को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) जारी किया था, जो पांच सितंबर को बंद हुआ।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, निदेशकों की समिति ने पात्र संस्थागत खरीदारों को 1,30,43,478 शेयर के आवंटन को मंजूरी दी गई। ये शेयर 1,150 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर आवंटित किए गए। शेयर 1,164.70 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 1.26 प्रतिशत की छूट पर जारी किए गए।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने मार्च में 1,500 करोड़ रुपये तक की प्रतिभूतियां जारी कर धन जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी ली थी। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है, जिसकी दक्षिण भारत में अच्छी उपस्थिति है।
सियासी मियार की रीपोर्ट