राजस्थान में अज्ञात बदमाशों ने एक रेस्तरां में गोलीबारी की, कोई हताहत नहीं…

जयपुर, 09 सितंबर। राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में रविवार सुबह दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक रेस्तरां में दो अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की। हालांकि पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पांच करोड़ रुपए की रंगदारी चाहते थे और उन्होंने काउंटर पर एक पर्ची फेंकी, जिस पर रकम लिखी हुई थी।
उन्होंने बताया कि पर्ची फेंकने के बाद उन्होंने रेस्तरां पर गोलीबारी की, जिससे वहां मौजूद कर्मचारी और लोगों में हड़कंप मच गया।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने वाले दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे और गोलीबारी के बाद वे वहां से भाग गए, आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal