झारखंड: रांची में बांध के पास चार शव बरामद..

रांची, 12 सितंबर । झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में एक बांध के निकट लगभग 25 से 30 वर्ष की आयु के चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शव मंगलवार रात करीब 11 बजे रांची सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुक्का बांध के पास बरामद हुए।
पुलिस को आशंका है कि बांध पर मछली पकड़ने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चारों की मौत हुई होगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किए।
सदर पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया, ‘‘मौत के असल कारण का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। लेकिन, प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई होगी।’’
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सोहेब, शाहिद नूरुल्ला, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद मकसूद के रूप में हुई है।
मृतकों के परिजनों के मुताबिक, चारों मंगलवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे अपने घरों से निकल गए थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब चारों लोग अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने रात करीब नौ बजे उनकी तलाश शुरू की।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal