नेपाल में ठगी केस में आरोपित पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने का बिजनेस पार्टनर पूर्व डीआईजी गिरफ्तार..

नेपाल के पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने के बिजनेस पार्टनर पूर्व डीआईजी छवि लाल जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस सहकारी ठगी केस में रवि लामिछाने पर आरोप तय हुआ है उसी मामले में उनके मीडिया हाउस में साझीदार रहे जोशी की गिरफ्तारी हुई है। जोशी को रविवार देररात गिरफ्तार किया गया।
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता डीआईजी दान बहादुर कार्की ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, जोशी देश छोड़ कर भागने की फिराक में थे। उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता कार्की ने कहा कि रात करीब दो बजे जोशी ने कतर एयर का एक टिकट खरीदा।इसकी सूचना मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सहकारी घोटाले का यह मामला कास्की जिला में चल रहा है। सोमवार को सभी आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट लेने के लिए कोर्ट से आग्रह किया जाएगा। संभव है आज इस मामले में लामिछाने को हिरासत में लिया जाए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal