Sunday , November 23 2025

एनबीसीसी को आईआईआईटी नागपुर के अतिरिक्त निर्माण का मिला ठेका..

एनबीसीसी को आईआईआईटी नागपुर के अतिरिक्त निर्माण का मिला ठेका..

नई दिल्ली, 28 सितंबर । एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को नागपुर में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अतिरिक्त बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 75 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, उसे ‘‘नागपुर में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के अतिरिक्त बुनियादी ढांचे के निर्माण तथा विकास के लिए एक परियोजना का ठेका मिला है।’’

बयान के अनुसार, 75 करोड़ रुपये की अनुमानित परियोजना लागत के साथ यह शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित आईआईआईटी नागपुर में शैक्षणिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

सियासी मियार की रीपोर्ट