भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में कई देशों को दी जानकारी…

नई दिल्ली, 08 मई । भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है।
अधिकारियों ने इन देशों को बताया है कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ सटीक हमले किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, जिन देशों से भारत ने बात की है, उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और रूस शामिल हैं।
इससे पहले, देर रात के बाद, रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और आतंकवादियों को निर्देशित किया गया।
भारत ने कुल मिलाकर, नौ स्थलों को निशाना बनाया गया है।
बयान में कहा, “हमारी कार्रवाई पूर्ण रूप से केंद्रित, सटीक और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और उस पर अमल में लाने के तरीके में काफी संयम बरता है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal