जी7 के कार्यक्रम को छोटा कर यूक्रेन लौट रहे हैं जेलेंस्की…

कीव, 19 जून । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अपने निर्धारित जी7 कार्यक्रम को छोटा कर दिया है और यूक्रेन लौट रहे हैं। यूक्रेन के होरोमाडस्के न्यूज चैनल ने एक अज्ञात स्रोत का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट में पहले बताया था कि जी7 कनाडा में शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन पर एक संयुक्त बयान नहीं जारी किया, अमेरिका ने इसमें अनिच्छा दिखायी।
होरोमाडस्के ने मंगलवार देर रात अपनी रिपोर्ट में बताया कि श्री ज़ेलेंस्की अपने निर्धारित जी7 कार्यक्रम को छोटा कर रहे हैं और कनाडा से यूक्रेन लौट रहे हैं।
इससे पहले ब्रिटिश सरकार ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और श्री ज़ेलेंस्की ने जी7 शिखर सम्मेलन में मुलाकात की और ‘सैन्य समर्थन के अगले चरण को आगे बढ़ाने’ और आने वाले हफ्तों में ‘इच्छुक गठबंधन’ बैठक बुलाने पर सहमति व्यक्त की।
श्री ज़ेलेंस्की ने जी7 शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों से सालाना 40 अरब डॉलर के समर्थन की आवश्यकता है, जिस पर अमेरिका सहित जी7 नेताओं को सहमत होना चाहिए। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि यदि रूस को समूह से निष्कासित नहीं किया गया होता तो यूक्रेन में संघर्ष नहीं होता।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal