चाड : झड़पों में 17 लोगों की मौत..

याउंडे, 21 जून । चाड के मेयो-केब्बी पश्चिम प्रांत (दक्षिण-पश्चिम) में स्थित ओरेगोमेल गांव में गुरुवार शाम को हुयी झड़पों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों और मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि मारे गए लोगों में से ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे थे, साथ ही उन्होंने बताया कि झड़पों में 16 अन्य घायल हो गए। हमलावर चाकू और डंडों से लैस थे।
मेयो-केब्बी पश्चिम प्रांत में सरकार के जनरल डेलीगेट, अब्देलमनाने खताब ने शुक्रवार को गांव का दौरा करने के बाद प्रांत में डर को कम करने के उपायों की घोषणा की।
मध्य अफ्रीकी देश में घातक झड़पों के बाद देश के राष्ट्रपति महामत इदरीस देबी इटनो द्वारा सुरक्षा पर एक आपातकालीन बैठक आयोजित करने के कुछ ही घंटों बाद झड़पें हुईं।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, मई से अब तक देश में अंतर-सामुदायिक झड़पों में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं। चाड में अंतर-सामुदायिक झड़पें आम हैं, जो आमतौर पर भूमि विवाद और राजनीतिक मतभेदों के कारण होती हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal