केंद्र के ओडीओपी कार्यक्रम में वायनाड कॉफी का विशेष उल्लेख: प्रियंका गांधी…

वायनाड (केरल), 17 जुलाई । वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा है कि इस पहाड़ी जिले की जीआई टैग वाली रोबस्टा कॉफी का केंद्र के ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) कार्यक्रम में विशेष उल्लेख किया गया है जो केरल के किसी उत्पाद को ऐसी पहली मान्यता है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया, ‘‘वायनाड कॉफी को भारत सरकार के ओडीओपी कार्यक्रम में श्रेणी ए कृषि के तहत एक विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ है। यह केरल के किसी भी उत्पाद को मिली इस तरह की पहली मान्यता है।’’
उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘यह सम्मान वायनाड के किसानों के समर्पण और वायनाड की अर्थव्यवस्था के एक स्तंभ, हमारी जीआई-टैग वाली रोबस्टा कॉफी की विशिष्ट पहचान का जश्न मनाता है’’।
प्रियंका ने कहा, ‘‘आइए हम अपनी धरती की समृद्धि और इसके लोगों की भावना का सम्मान करें।’’
‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पहल का उद्देश्य प्रत्येक ज़िले से एक अनूठे उत्पाद का चयन, ब्रांडिंग और प्रचार करके पूरे भारत में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal