Sunday , November 23 2025

ब्रिटेन में फलस्तीन समर्थक गिरफ्तार,..

ब्रिटेन में फलस्तीन समर्थक गिरफ्तार,..

लंदन, 20 जुलाई । ब्रिटेन में फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। प्रतिबंधित समूह- फलस्तीन एक्शन के समर्थन में लंदन की सड़कों पर उतरे आक्रोशित लोग कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्रिटिश पुलिस ने जिस फलस्तीनी अधिकार संगठन का समर्थन करने के आरोप में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है, इसे प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की सरकार गैरकानूनी घोषित कर चुकी है। सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तीसरे सप्ताहांत भी जारी रहा। तख्तियां लहराते हुए प्रदर्शनकारी लंदन, मैनचेस्टर, एडिनबर्ग, ब्रिस्टल, लंदनडेरी और ट्रूरो में जमा हुए। बता दें कि बीते 20 जून को ऑक्सफ़ोर्डशायर के ब्रिज नॉर्टन में प्रदर्शनकारियों और कार्यकर्ताओं ने रॉयल एयर फ़ोर्स बेस में घुसकर हमला कर दिया था। इसके बाद सरकार ने ‘फलस्तीन एक्शन’ नाम के संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने दो विशाल टैंकर विमानों के जेट इंजनों पर लाल रंग छिड़क दिया था। क्रॉबर से भी नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना के बाद देश की संसद में इसी महीने की शुरुआत में फलस्तीन एक्शन को आतंकवादी संगठन घोषित करने वाला विधेयक पारित हुआ। अब इस समूह की सदस्यता रखने या समर्थन करने पर 14 साल तक की जेल हो सकती है।

सियासी मियार की रीपोर्ट