1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया मारुति वैगनआर ने…

नई दिल्ली, 10 अगस्त। कार बनाने वाली मारुति सुजुकी के हैचबैक मॉडल वैगनआर ने वैश्विक स्तर पर 1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। जापान से अपनी यात्रा शुरू करने वाली इस कार ने यूरोप में शुरुआती सफलता हासिल की और फिर 1999 में भारत जैसे विकासशील बाजार में कदम रखा। भारत में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यही वजह है कि 1 करोड़ यूनिट्स की कुल बिक्री में बड़ा योगदान भारत से ही आया है। साल 2024 में भारत में वैगनआर की 1.90 लाख से अधिक यूनिट्स बिकीं, जिससे यह मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। कार के भारतीय मॉडल में कई मॉडर्न फीचर्स शामिल हैं जैसे 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट और स्मार्ट क्लाउड-बेस्ड कनेक्टिविटी। इंजन विकल्पों में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं, जिनकी फ्यूल एफिशिएंसी क्रमशः 25.19 केएमपीएल और 24.43 केएमपीएल तक है। साथ ही इसका सीएनजी वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा का माइलेज देता है, जो इसे देश की सबसे किफायती और भरोसेमंद कारों में शामिल करता है। जापानी निर्माता सुजुकी के मुताबिक, वैगनआर को सेमी-बोनट स्टाइल मिनी वैगन के रूप में डिज़ाइन किया गया था, जो चालक-केंद्रित, आरामदायक और उपयोग में आसान है। इसे जापान, भारत, हंगरी और इंडोनेशिया जैसे देशों में स्थानीय जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal