इंडोनेशिया में सांसदों के भत्तों का विरोध कर रहे छात्रों के साथ पुलिस की झड़प…
जकार्ता, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सांसदों के भत्तों का विरोध जताने के लिए संसद पहुंचने की कोशिश कर रहे हजारों छात्रों की दंगा रोधी पुलिस के साथ झड़प हुई।
प्रदर्शनकारी छात्र पत्थर लिए हुए थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
प्रदर्शनकारी छात्र हाल में आई उन खबरों से नाराज हैं जिनमें कहा गया है कि प्रतिनिधि सभा के 580 सदस्यों को सितंबर 2024 से प्रति माह पांच करोड़ रुपया (3,075 अमेरिकी डॉलर) का आवास भत्ता मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि देश के अधिकतर नागरिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, ऐसे में सांसदों का इतना अधिक भत्ता बढ़ाया जाना अन्यायपूर्ण है।
जब प्रदर्शनकारियों ने संसद के पास पहुंचने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दंगा रोधी पुलिस पर पत्थर और बोतलें फेंकी और कड़ी सुरक्षा वाले संसद परिसर के पास एक फ्लाईओवर के नीचे आग लगा दी।
प्राधिकारियों ने संसद भवन की ओर जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। इनमें कई टोल सड़कें भी शामिल हैं। इसके कारण शहर में भीषण यातायात जाम लग गया। परिसर की सुरक्षा के लिए 1,200 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।
सोमवार की झड़प में किसी के घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
सदन की स्पीकर पुआन महारानी ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि राशि पर पूरी तरह विचार किया गया है तथा उसे जकार्ता की वर्तमान कीमतों के अनुसार समायोजित किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal