Sunday , November 23 2025

असम में 11 करोड़ रुपये मूल्य की मॉर्फिन जब्त…

असम में 11 करोड़ रुपये मूल्य की मॉर्फिन जब्त…

दीफू (असम), 28 अगस्त असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 11 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध मॉर्फिन जब्त की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात असम-नगालैंड अंतरराज्यीय सीमा पर नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने दिलाई इलाके में ‘6 माइल’ पर एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली और चालक की सीट के पीछे छिपाकर रखी गई 10.71 किलोग्राम मॉर्फीन बरामद की।

उसने बताया कि वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर अवैध मादक पदार्थों की आपूर्ति करने का संदेह है। उसने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सियासी मियार की रीपोर्ट