जर्मन अदालत ने टेलर स्विफ्ट के संगीत समारोहों में हमले की साजिश के लिए किशोर को दोषी ठहराया…

वियना, 28 अगस्त । जर्मनी की एक अदालत ने 16 वर्षीय एक लड़के को पिछले साल ऑस्ट्रिया में पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट के संगीत समारोहों पर हमले की नाकाम साजिश में सहयोग करने का मंगलवार को दोषी ठहराया।
दोषी किशोर सीरियाई नागरिक है और अभियोजकों ने जर्मन गोपनीयता नियमों के अनुसार उसका पूरा नाम नहीं बताया। उसकी पहचान केवल मोहम्मद ए. के रूप में बताई गई है। उसे एक गंभीर हिंसा का षड्यंत्र रचने और विदेश में एक आतंकवादी हिंसक कार्रवाई का समर्थन करने का दोषी ठहराया गया है। बर्लिन की अदालत ने उसे 18 महीने की निलंबित सजा सुनाई।
न्यायाधीशों ने पाया कि प्रतिवादी अपराध के समय 14 वर्ष का था और वह उस समय इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह की विचारधारा का समर्थन करता था तथा सोशल मीडिया के माध्यम से पड़ोसी ऑस्ट्रिया के उस युवक के संपर्क में था जिसने वियना में स्विफ्ट के संगीत समारोह पर हमला करने की साजिश रची थी।
अदालत ने कहा प्रतिवादी ने अपने परिचित को बम बनाने के निर्देशों वाला एक वीडियो भेजा था तथा आईएस सदस्य के साथ संपर्क स्थापित किया था। वियना में स्विफ्ट के तीन संगीत कार्यक्रम साजिश का पता चलने के बाद सात अगस्त 2024 को रद्द कर दिए गए थे। ऑस्ट्रियाई अधिकारियों ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। अदालत के अनुसार, अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal