एशिया कप से पहले पाकिस्तान की बढ़ी चिंता, अफगानिस्तान ने 18 रन से हराकर दिया बड़ा झटका….

शारजाह, 04 सितंबर । एशिया कप 2025 से पहले खेली जा रही T20 त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराकर एक बड़ा झटका दिया है। शारजाह में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और खतरनाक स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने न सिर्फ अपनी पिछली हार का बदला लिया है, बल्कि आगामी एशिया कप के लिए अपनी मजबूत तैयारियों का संकेत भी दे दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान और सदीकुल्लाह अटल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इब्राहिम जादरान ने 45 गेंदों पर 65 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, सदीकुल्लाह अटल ने भी 45 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 113 रनों की शानदार साझेदारी हुई। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनर सैम अयूब बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल पाया। साहिबजादा फरहान 18 रन, फखर जमान 25 रन और कप्तान सलमान आगा 20 रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लगातार आउट होने से पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। अंत में, हारिस रऊफ ने 16 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 34 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को हार से बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी।
अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी का कमाल
अफगानिस्तान की जीत में उनके स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। कप्तान राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद की स्पिन तिकड़ी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इन तीनों गेंदबाजों ने मिलकर 6 विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान का मध्यक्रम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। फजलहक फारूकी ने भी शुरुआत में दो विकेट लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाया।
एशिया कप की तैयारी पर सवाल
एशिया कप से ठीक पहले मिली इस हार से पाकिस्तान की टीम की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं। त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की यह पहली हार है। इस हार से यह साफ हो गया है कि अफगानिस्तान अब सिर्फ एक कमजोर टीम नहीं, बल्कि एक मजबूत टी20 टीम बन चुकी है, जिसके पास मैच जिताने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं। शारजाह की स्पिन फ्रेंडली पिच पर अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अब देखना यह है कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप में इस हार से सबक लेकर किस तरह से वापसी करती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal