Sunday , November 23 2025

झांसी के अस्पताल में चिकित्सकों पर हमला करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार…

झांसी के अस्पताल में चिकित्सकों पर हमला करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार…

झांसी, 10 सितंबर ।त्तर प्रदेश के झांसी में इलाज और बिल जमा करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

झांसी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार को नवाबाद इलाके के एक नर्सिंग होम में हुई, जब एक मरीज के तीमारदारों ने चिकित्सकों और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की।

पुलिस के अनुसार, चिरगांव इलाके का रहने वाला एक युवक अपनी मां के इलाज से असंतुष्ट होकर उन्हें छुट्टी दिलाते समय हंगामा करने लगा।

इसने बताया कि बिलों के भुगतान को लेकर हुई बहस के बाद, वह अपने साथियों के साथ लौटा और चिकित्सकों तथा कर्मचारियों पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि डॉ. मंदीप माडिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मरीज के बेटे शिवदीप को उसके साथियों ऋतिक, दीपक और जयंत सिंह के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट