चावल नरम, गेहूं-चीनी मजबूत, खाद्य तेलों में घटत-बढ़त, दालों के दाम बढ़े..

नयी दिल्ली, 15 अगस्त। घरेलू थोक जिंस बाजारों में बीते सप्ताह चावल के औसत भाव गिर गये जबकि गेहूं में तेजी रही। खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव देखा गया, जबकि दालों के दाम बढ़ गये। घरेलू थोक जिंस बाजारों में सप्ताह के दौरान चावल की औसत कीमत 18 रुपये कम होकर सप्ताहांत पर 3,759 रुपये प्रति क्विंटल पर रही। गेहूं 10 रुपये महंगा होकर 2,859.13 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका। आटे की कीमत भी 24 रुपये बढ़ गयी और सप्ताहांत पर यह 3,334.63 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा। सरसों तेल की औसत कीमत 68 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी। मूंगफली तेल में 288 रुपये और वनस्पति में 112 रुपये प्रति क्विंटल की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गयी। सूरजमखी तेल 70 रुपये और पाम ऑयल 140 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। वहीं, सोयाबीन तेल 30 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हुआ। बीते सप्ताह दाल-दलहनों के दाम बढ़ गये। उड़द दाल में 42 रुपये और दाल मूंग में 38 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखी गयी। तुअर दाल भी आठ रुपये महंगी हुई। मसूर दाल की कीमत 23 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी। चना दाल के भाव कमोबेश स्थिर रहे। गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में लगातार दो सप्ताह की नरमी के बाद फिर तेजी लौट आयी। गुड़ के औसत भाव करीब 54 रुपये प्रति क्विंटल और चीनी के 29 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गये।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal