ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा से पहले सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, विंडसर कैसल के पास दो संदिग्ध गिरफ्तार..
लंदन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर पहुंच चुके हैं। हालांकि, उनकी यात्रा से पहले ही सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, विंडसर कैसल के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों को ट्रंप की राजकीय यात्रा के लिए लागू हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
किंग चार्ल्स विंडसर कैसल में मौजूद थे
ट्रंप की यात्रा से पहले विंडसर कैसल के पास ड्रोन उड़ाने की ये घटना मंगलवार को हुई है। इस गिरफ्तारी को लेकर थेम्स वैली पुलिस ने बताया है कि ट्रंप के आगमन से पहले लागू कड़ी सुरक्षा योजना के तहत 37 साल के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को विंडसर कैसल के पास में एक बड़े क्षेत्र में लागू अस्थायी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को देर रात किंग चार्ल्स विंडसर कैसल में मौजूद थे।
ब्रिटेन पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजकीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि ये उनकी दूसरी राजकीय यात्रा है। ट्रंप के इस दौरे में शाही शान-शौकत, व्यापार वार्ता और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को लेकर कई अहम चीजें देखने को मिल सकती हैं। ट्रंप ने कहा है कि ब्रिटेन के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं।”
विंडसर कैसल में हुआ भव्य समारोह का आयोजन
बुधवार को विंडसर कैसल में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ। डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को विंडसर कैसल में किंग चार्ल्स द्वारा आयोजित एक भव्य भोज में शामिल हुए। किंग चार्ल्स, क्वीन कैमिला और शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य ट्रंप का स्वागत किया। प्रिंस विलियम और कैथरीन एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए। ट्रंप को तोपों की सलामी दी गई, सैन्य निरीक्षण किया और राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप विंडसर एस्टेट के भीतर एक जुलूस निकाला।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal