Sunday , November 23 2025

पेपर लीक कांड: उत्तराखंड में 1261 पदों पर भर्ती परीक्षा बड़ी चुनौती, कड़े सुरक्षा मानकों को तय करेगा आयोग…

पेपर लीक कांड: उत्तराखंड में 1261 पदों पर भर्ती परीक्षा बड़ी चुनौती, कड़े सुरक्षा मानकों को तय करेगा आयोग…

देहरादून, 24 सितंबर । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की भर्ती परीक्षा के दौरान नकल और पेपरलीक जैसे मामलों में अंकुश नहीं लग रहा है। हालांकि वर्ष 2022-23 के बाद आयोग ने करीब 16 परीक्षाओं को सफलता से संचालित किया, लेकिन रविवार को स्नातक स्तरीय 416 पदों के लिए ली गई भर्ती परीक्षा में एक बार फिर पेपरलीक का मामला सामने आने से आयोग के सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं।

आगे आने वाले आठ महीनों में आयोग को 13 विभिन्न विभागों के रिक्त 1260 पदों की भर्ती परीक्षा में शुचिता एक बड़ी चुनौती होगी। जिसमें 28 अक्टूबर को वन दारोगा के 124 पदों के लिए भर्ती परीक्षा बड़ी है, जिसमें 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इससे पहले पांच अक्टूबर को सहकारी निरीक्षक वर्ग-दो/सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) एवं 12 अक्टूबर को प्राविधिक सहायक वर्ग-एक (अभियंत्रण शाखा) की भर्ती परीक्षा होनी है।

आयोग परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा मानक बनाने की तैयारी में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के दौरान सुरक्षा मामलों की समीक्षा कर रहा है। इस बात पर विशेष जोर दिया जा रहा है कि सुरक्षा में कहां चूक हुई। इसे देखते हुए आयोग प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के तीन स्तरीय मानक बनने की तैयारी कर रहा है। जिसमें पुलिस, आयोग के अधिकारी एवं अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण।

आयोग के सचिव डा. शिव प्रसाद बरनवाल ने माना कि आयोग की जल्द बैठक होगी और आगे कड़े सुरक्षा मानकों को तय किया जाएगा, कड़े मानक क्या होंगे यह प्रस्ताव बैठक में आयोग के चेयरमैन के अध्यक्षता में होने वाली बैठक में रखा जाएगा। इतना यह है कि सुरक्षा मानक और कड़े होंगे।

आरोपित शिक्षिका को प्रेसवार्ता में बैठना पारदर्शिता का उदाहरण

सचिव आयोग के आयोग के सचिव डा. शिव प्रसाद बरनवाल ने कहा कि आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को आयोग के अध्यक्ष, एसएसपी की प्रेसवार्ता के दौरान बराबर की टेबल पर इसलिए बैठाया ताकि जांच में पारदर्शिता बनी रहे। प्रकरण के तुरंत बाद शाम को प्रेसवार्ता के दौरान बहुत कुछ तथ्य सामने नहीं आए थे, इसलिए एक उच्च शिक्षा प्राप्त महिला प्रोफेसर को शामिल किया गया।

आरोपित सहायक प्राध्यापिका पर कार्रवाई पर कालेज प्रशासन की कड़ी नजर राजकीय महाविद्यालय अमरोड़ा (टिहरी गढ़वाल) में इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफसर आरोपित सुमन वर्ष 2018 में यहां नियुक्त हुई थी। सुमन मूल रूप से ऋषिकेश निवासी है। उनके पति नरेश चौहान प्रतापनगर में सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हैं।

कालेज के प्राचार्य डा.केएस जौहारी ने संपर्क करने पर कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में हैं। आरोपित शिक्षिका पर आगे कार्रवाई शासन को करनी है। जो भी आदेश प्राप्त होगी उसका पालन किया जाएगा।

आयोग ने स्पष्ट कहा, नहीं होगी भर्ती परीक्षा रद आयोग के सचिव डा. शिव प्रसाद बरनवाल ने स्पष्ट किया कि स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा रद नहीं होगी। भर्ती परीक्षा के बाद नियमानुसार सभी कापियां आयोग पहुंच चुकी हैं। आयोग आगे की कार्रवाई अमल में लाएगा और समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने की कोशिश में है।

विभाग रिक्त पद प्रस्तावित परीक्षा तिथि
वन दारोगा 124 28 अक्टूबर 2025
उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य 20 15 दिसंबर 2025
सहायक अध्यापक 128 18 जनवरी 2026
विशेष तकनीकी सहायक 62 1 फरवरी 2026
वाहन चालक 37 22 फरवरी 2026
कृषि सहायक इंटरमीडियट 212 15 मार्च 2026
सहायक लेखाकार 36 29 मार्च 2026
कनिष्ठ सहायक 386 10 मई 2026
आइटीआइ डिप्लोमा 41 31 मई 2026
विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय 48 21 जून 2026

सियासी मियार की रीपोर्ट