Sunday , November 23 2025

रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 88.60 पर..

रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 88.60 पर..

मुंबई, 25 सितंबर। भारतीय रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे चढ़कर 88.60 पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को रुपया 88.75 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.65 पर खुला और फिर 88.60 तक मजबूत हुआ। हालांकि, इस सप्ताह रुपये पर दबाव बरकरार है। विश्लेषकों के अनुसार एच-1बी वीजा शुल्क में वृद्धि, अमेरिकी व्यापार शुल्क और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है। इस बीच, अमेरिकी डॉलर सूचकांक 0.13 फीसदी गिरकर 97.75 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में भी कमजोरी दिखी, जहां सेंसेक्स 141.32 अंक गिरकर 81,574.31 और निफ्टी 22.4 अंक फिसलकर 25,034.50 पर बंद हुआ। रुपये की दिशा पर वैश्विक आर्थिक संकेतकों और विदेशी निवेश प्रवाह का असर बना रहेगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट