उत्तर प्रदेश : हमीरपुर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में कांग्रेस कार्यकर्ता समेत 6 गिरफ्तार..
हमीरपुर, 01 अक्टूबर )। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में पुलिस ने किसान कांग्रेस के जिला महासचिव सलीम अहमद समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके खिलाफ मौदहा कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई।
एफआईआर के अनुसार, सऊदी अरब में रह रहे मोहम्मद सैफ नाम के युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर लोगों को भड़काने की कोशिश की। इस पोस्ट को सलीम अहमद और आरिफ कुरैशी उर्फ आरिफ दादा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया और लोगों को मौदहा के बड़ा चौराहा स्थित पानी की टंकी के पास जुलूस के लिए इकट्ठा होने का आह्वान किया।
पुलिस को सूचना मिली कि बड़ा चौराहा पर कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ इकट्ठा होकर धार्मिक उन्माद फैलाने और दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत दी गई कि कुछ व्यक्ति भीड़ इकट्ठा करके लोगों को भड़काकर ईर्ष्या और द्वेष की भावना पैदा कर दंगा करना चाहते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सलीम अहमद, आरिफ कुरैशी, मोहम्मद अहसान, अरमान, इमरान रफीक और फर्क को गिरफ्तार किया। कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
मौदहा कोतवाली में दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से लोगों को भड़काकर अलग-अलग समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा और वैमनस्य फैलाने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने झूठी अफवाहें फैलाकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और दंगा भड़काने का प्रयास किया। इस घटना से स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैल गया और क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका बढ़ गई। मामले में कार्रवाई करते हुए हमीरपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद, छह आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal