Sunday , November 23 2025

फ्रांस के नीस में गोलीबारी में दो लोग मारे गये

फ्रांस के नीस में गोलीबारी में दो लोग मारे गये

नीस, 04 अक्टूबर फ्रांस के नीस में मादक पदार्थ से जुड़े तस्करों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग मारे गये हैं और पांच अन्य घायल हुए हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार रात नीस के लेस मौलिंस नेबरहुड में हुई है। आल्प्स-मैरीटाइम्स विभाग ने एक्स पर एक बयान में कहा कि नीस के मौलिंग जिले में शुक्रवार शाम गोलीबारी हुई। इसमें दो लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गये हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक है। पुलिस अधिकारी और अग्निशमन कर्मी मौके पर हैं और उन्होंने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है। आल्प्स-मैरीटाइम्स के प्रमुख लॉरेंट हॉटियाक्स मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
बयान में कहा गया कि लेस मौलिंस जिले में सुरक्षा के लिए आज अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा और “तब तक वहां पुलिस बल तैनात रहेगा, जब तक आवश्यक होगा।” नीस के मेयर क्रिश्चियन पॉल गिल्बर्ट एस्ट्रोसी ने कहा कि जैसा कि बीएफएमटीवी ने कल बताया कि गोलीबारी मादक पदार्थ के गिरोहों में एक घुसपैठ के कारण हुई और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। मामले की जांच की जा रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट